Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 2:09 pm IST


बद्रीनाथ धाम यात्रियों के लिए खुशखबरी


बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी बदरीनाथ धाम पहुंचीं। उन्होंने यहां निर्माणाधीन सड़क व अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि धाम में मास्टर प्लान के कार्यों से तीर्थयात्रा को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा। धाम में यात्रा के साथ ही मास्टर प्लान के कार्य भी संचालित किए जाएंगे।मास्टर प्लान के तहत धाम में 22 सरकारी व इतने ही निजी भवनों का ध्वस्तीकरण कर दिया गया है। बर्फ पिघलने के बाद यहां मास्टर प्लान का कार्य भी शुरू हो गया है। प्लान के तहत बदरीनाथ में माणा रोड पर नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बीआरओ व सड़क निर्माणदायी संस्था को यात्रा से पूर्व बदरीनाथ हाईवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को एसडीएम ने बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस बार हाईवे पर ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य भी चल रहा है, जिससे प्रशासन की पहली प्राथमिकता सड़क मार्ग को दुरुस्त करना है। अभी कई जगह पर सड़क ठीक नहीं हो पाई है, हनुमान चट्टी, रडांग बैंड, कंचन गंगा, गोविंदघाट और खचरा नाला के पास सड़क कटिंग का कार्य इन दिनों गतिमान है। यात्रा से पहले हाईवे को चाक-चौबंद कर दिया जाएगा। बीआरओ के अधिकारियों को जहां-जहां जाम की स्थिति पैदा होगी, वहां हाईवे को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान, ऊर्जा निगम और नगर पंचायत को धाम और यात्रा पड़ावों में बिजली, पानी व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।