Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 5:56 pm IST


किरगांव में पानी की दिक्कत व रास्ते की बदहाली से जूझ रहे लोग


किरगांव में लोग पानी और रास्ते की बदहाली से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की है।मंगलवार को किरगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम अनुराग आर्या को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में इन दिनों नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। तीन-तीन दिन में एक बार नलों में पानी आ रहा है। इससे लोग परेशान हैं। इसके अलावा एसएसबी गेट से मल्लिकार्जुन स्कूल तक आवाजाही के लिए पुराना मार्ग है, जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है। कई लोग चोटिल तक हो चुके हैं। इस मार्ग में एक खुला नाला भी है। बरसात के दौरान नाले का पानी घरों में घुस जाता है। कहा कि इन समस्याओं को लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने एसडीएम से मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। ज्ञापन देने वालो में आनंद मल्ल, लक्षमी सामंत, रूचि, तारा देवी, जसौदा, भावना मेहता, गीता, बसंती आद शामिल रहे।