Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 5:17 pm IST


घनसाली में भारी बारिश से नुकसान


टिहरी : भिलंगना ब्लाक के नैलचामी पट्टी के थार्ती भटवाड़ा की पहाड़ी पर बुधवार सुबह करीब सात बजे भारी बारिश से क्षेत्र के ग्रामीणों की परिसंपतियों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां पेयजल लाइन, नहरें और सड़कें आपदा की भेंट चढ़ गईं, हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के साथ घनसाली तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। नैलचामी घाटी पहले भी कई बार आपदा की मार झेल चुकी है। बुधवार सुबह करीब सात बजे क्षेत्र में थार्ती भटवाड़ा के नैलचामी गदेरे में भारी मात्रा में पानी आने से क्षेत्र की सड़कें, सिंचाई नहरें और पेयजल लाइन बुरी तहर से क्षतिग्रस्त हो कर आपदा की भेंट चढ़ गई। भटवाड़ा के ग्रामीण कपिल बडोनी, प्रमोद बिष्ट और राजेंद्र सजवाण ने बताया कि सुबह सात बजे ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक देखते ही देखते थार्ती भटवाड़ा गांव के ऊपर से तेज आवाज के साथ पानी और मलबा नैलचामी गदेरे में आ गया, पानी और मलबा अपने साथ लोगों की खेतों, पेयजल लाइन और सिंचाई की गुले सब बहकर ले गया। लोग अपने खेतों में खड़ी फसल को बहते देख हकेबके रह गये। बादल फटने की घटना से नैलचामी गदेरे का जलस्तर अचानकर अत्याधिक बढ़ गया।