गन्ना विकास परिषद की ओर से गांव रजपुरा नंबर-1 में आयोजित गोष्ठी में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के टिप्स दिए गए। बृहस्पतिवार को गांव राजपुरा नंबर-1 में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रचार प्रसार जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने गन्ना बुवाई से लेकर कटाई तक की समस्त क्रियाओं को विस्तार से बताया। गन्ना वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार ने गन्ने की प्रजातियाें और अधिक उत्पादन लेने की तकनीकी जानकारी दी।
डॉ. संजय कुमार ने गन्ने में लगने वाले कीट, रोग और खरपतवार नियंत्रण के बारे में बताया। ज्येेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद ने किसानों को गन्ना विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पशुपालक राकेश सिंह, बाबू सिंह, महाजन सिंह की भैंस चयनित होने पर और विक्रम सिंह, ओम सिंह, उमराव सिंह की गाय चयनित होने पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। यहां मुरलीधर उपाध्याय, राजेश कुमार, खरगसेन, प्रमोद कुमार, अनिल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जयपाल, कल्याण सिंह, दिनेश पांडे, लखवीर सिंह, कुलवंत सिंह आदि रहे।