टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन के नाम इस समय 81 टेस्ट में 427 विकेट है। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल को पछाड़ने के लिए उन्हें 8 विकेट और चाहिए। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए हैं। वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं।