Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 11:39 am IST


sc/st शिक्षक एसोसिएशन ने किया मंडल इकाई चुनाव का आयोजन, होगा नई शिक्षा नीति पर विचार


रविवार को महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल इकाई द्वारा नई शिक्षा नीति में एससी/एसटी की स्थिति विषय पर चर्चा की गई.एमकेपी इंटर कॉलेज में मंडलीय कार्यकारिणी का गठन संरक्षक सोहन लाल की अध्यक्षता में हुआ।

आपको बता दे, कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया। कार्यक्रम में 'नई शिक्षा नीति में एससी, एसटी की स्थिति' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में पूर्व शिक्षा निदेशक चंद्र सिंह ग्वाल मुख्त अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर जानकारी देते हुए क्लस्टर सिस्टम के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों को जोड़ा जाने, डिप्लोमा व डिग्री की व्यवस्थाओं समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष करम राम और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री रणवीर सिंह तोमर ने आरक्षण व्यवस्था पर विचार रखे। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कमल, कोषाध्यक्ष दिलबर शाह, पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह आर्य, जिला मंत्री जगदीश राठी, हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मेघराज सिंह, जिला मंत्री जीत पाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।