Read in App


• Thu, 27 May 2021 8:45 am IST


मुकदमा वापस नहीं लेने पर दी आंदोलन की चेतावनी


हरिद्वार। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया हद्विार इकाई के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्रकार वेद प्रकाश चैहान के विरूद्ध दर्ज किए गए मुकद्मे के वापस लिए जाने की मांग की है। पत्र में बालकृष्ण शास्त्री ने कहा है कि सीपीयू उप निरीक्षक ने अपने वाहन चालक व तीन सिपाहियों के साथ यूनियन के सदस्य पत्रकार संजय चैाहान के पिता वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चैाहान के रेलवे रोड स्थित पहुंच कर उनके व स्टाफ के साथ अभद्रता की और धमकी देते हुए कहा कि आप ने जो आरटीआई के अन्तर्गत मेरे खिलाफ सूचना मांगी है उसे वापस ले लो नहीं तो झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवा दंूगा। इसके बाद हरिद्वार कोतवाली में पत्रकार वेद प्रकाश के खिलाफ झूठा अभियोग पंजीकृत करवा दिया है।
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चैाहान स्वयं एक पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य हैं। इस घटना के बाद सभी पत्रकारों में रोष है। एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ घटित उपरोक्त घटना अत्यंत निन्दनीय है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अभद्रता कर वरिष्ठ पत्रकार के विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत करने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर पंजीकृत अभियोग वापस लें। यदि पत्रकार वेद प्रकाश के खिलाफ पंजीकृत झूठा अभियोग शीघ्र वापस नहीं होता है तो समस्त पत्रकार संयुक्त रूप से आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार, पुलिस महानिदेशक व एसएसपी हरिद्वार को भेजी गयी है।