Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 6:00 pm IST


राज्यसभा सांसद ने नीलकंठ महादेव मंदिर के पैदल मार्ग में लिया बुनियादी सुविधाओं का जायजा


पौड़ी : राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने अपने एक दिवसीय जिला भ्रमण के तहत नीलकंठ महादेव मंदिर के पैदल मार्ग पर टाइल लगाने संबंधी कार्य का शिलान्यास और क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं साफ-सफाई का जायजा लिया। राज्यसभा सांसद ने कांवड़ यात्रा 2023 से पूर्व सुदृढ़िकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।नीलकंठ महादेव मंदिर में भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि भक्तों की कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सांसद निधि से 20 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी। कहा कि नीलकंठ महादेव मंदिर देश-विदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र होने के नाते यहां सुविधाओं का दुरुस्त होना आवश्यक है। साथ ही रिकार्ड धार्मिक यात्रियों के आवागमन को देखते हुए नीलकंठ मन्दिर परिसर सहित समूचे पैदल मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था जैसी चुनौती से निपटने के लिए सभी रेखीय विभागों का अपसी समन्वय से कार्य करना आवश्यक है। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके रॉय, ईई लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष नीलकंठ बृजेश चौहान, प्रबंधक धन सिंह राणा आदि शामिल थे।