Read in App


• Tue, 4 May 2021 8:24 am IST


कोविड मरीजों के उचित उपचार तथा मजूदर परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करे सरकार ...आरसी धीमान


हरिद्वार। सीपीआईएम के जिला सचिव आरसी धीमान ने जिला प्रशासन से कोविड मरीजों के उपचार की उचित व्यवस्थाएं करने व गरीब मजदूर परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की मांग की है। जिला अधिकारी को लिखे पत्र में आरसी धीमान ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते जनपद के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में न तो बेड मिल रहे हैं, नहीं ठीक से इलाज हो पा रहा है। कोरोना की आड़ में अस्पतालों में साधारण बीमारियों का इलाज भी नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन अस्पतालों में सभी बीमारियों का इलाज सुनिश्चित कराए।
कोरोना के कारण गरीब मजदूर के सामने रोजगार का संकट भी गहरा गया है। रोजगार के अभाव में परिवारों के भूखे रहने की नौबत आ गयी है। आरसी धीमान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोना मरीजों के लिए बेड व समुचित इलाज की व्यवस्था करायी जाए। मरीजों को अस्पताल व अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए प्रशासन निःशुल्क व्यवस्था करे। जनपद की सभी गरीब, मजदूर बस्तियों में सेनेटाईजर का छिड़काव किया जाए तथा मास्क वितरण किया जाए। साथ ही रोजगार का अभाव झेल रहे गरीब मजदूर परिवारों के भोजन की व्यवस्था की जाए। घरों मे आइसोलेट पीड़ितों की समुचित निगरानी व देखभाल की व्यवस्था की जाए।