किसानों के विरोध के बीच डोईवाला शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है. गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पेराई सत्र का शुभारंभ किया. गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा गन्ने कि अच्छी रिकवरी हो और और घाटे में चल रही मिलों को उबारने के लिए वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपए करने की मांग की.
गन्ने के समर्थन मूल्य पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा पहले उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य तय कर दे, उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी अपना समर्थन मूल्य घोषित कर देगी. शुगर मिल के निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गन्ने की पिछले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी रिकवरी आए, उसके लिए कार्य किया जा रहा है. किसानों को भी अच्छा साफ सुथरा गन्ना लाने के लिए कहा गया है.