Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 7:00 am IST


देहरादून: विभागों में आपसी तालमेल न होने से तौल कांटे का नहीं हो रहा सत्यापन


बाट माप और जिला पूर्ति विभाग में आपसी तालमेल न होने से सरकारी राशन की दुकानों के तौल कांटे का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। दोनों विभाग तौल कांटे का सत्यापन न होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

बाट माप उप नियंत्रक गोविंद सिंह रावत ने बताया कि बाट माप विभाग का काम तौल कांटे का सत्यापन करना है लेकिन जिला पूर्ति विभाग सहयोग नहीं कर रहा है। विभागीय रिकार्ड के अनुसार पिछले एक साल में 60 फीसदी सरकारी राशन विक्रेताओं ने तौल कांटे का सत्यापन कराया है। जिला पूर्ति विभाग की ओर से तौल कांटे की सत्यापन की कोई भी रिपोर्ट बाट माप विभाग को नहीं भेजी गई है। ऐसे में डीलरों को चिन्हित करना मुश्किल हो रहा है। डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी का कहना है तौल कांटे का सत्यापन करना बाट माप विभाग का काम है इससे पूर्ति विभाग का कोई लेना देना नहीं है। यदि बाट माप पूर्ति विभाग को जिम्मेदार बता रहा है तो यह सरासर गलत है।