Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 11:07 am IST

अपराध

पहाड़ों पर फैल रहा स्मैक का काला धंधा, काठगोदाम पुलिस ने किया एक और खुलासा


हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की है.एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस खेड़ा चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी. वहां एक बाइक सवार को रोक कर जब उससे पूछताछ की गई तो बाइक सवार घबरा गया. बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 102 ग्राम स्मैक बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम आरिफ है. वो दरऊं उधमसिंह नगर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी में राज मिस्त्री का काम करता है जो अधिक कमाई के लालच में गांव के रहने वाले एक गुड्डू नाम के व्यक्ति से स्मैक को खरीद कर सप्लाई करने का काम करता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहा है.एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बरामद स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के बयानों के आधार पर गुड्डू नाम के आरोपी के खिलाफ भी मामला पंजीकृत किया जा रहा है, जो स्मैक की सप्लाई करता है. गौरतलब है कि हल्द्वानी में स्मैक का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है. उत्तर प्रदेश के ड्रग तस्कर उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले की ओर से पहाड़ों पर स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. पिछले एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक के तीसरे बड़े मामले का खुलासा किया है. एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि नशे के कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.