Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Dec 2021 9:00 am IST


हाईवे किनारे खड़े वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


भगवानपुर थाना पुलिस ने राजमार्ग किनारे खड़े ट्रक, कैंटर आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तमंचे, बंदूक के अलावा फर्जी नंबर प्लेट समेत काफी सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपितों पर कई राज्यों के विभिन्न थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं।

भगवानपुर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि 21 नवंबर को भगवानपुर के मक्खनपुर गांव से एक कैंटर चोरी हो गया था। मामले में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम कैंटर चोरी करने वाले आरोपितों की तलाश कर रही थी। करीब तीन हजार संदिग्ध नंबर एवं 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की छानबीन करने के बाद पुलिस टीम को कुछ अहम सुराग मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बा अंतर्गत मोहल्ला देवीदास निवासी गुलजार और समद को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की गई तो आरोपितों ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक कैंटर के अलावा पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने अमानतगढ़ से एक ट्रक भी चोरी किया था। कैंटर को एक लाख 40 हजार और ट्रक को एक लाख 30 हजार रुपये में दिल्ली स्थित सरदार झाऊ केशवपुर मंडी में बेच दिया था। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक कार, एक जीपीएस, तीन मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा, मस्कट बंदूक आदि मिले हैं।