रेल परियोजना निर्माण से विलोगी के ग्रामीणों के घरों में पड़ी दरारें
टिहरी : कलक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान नरेंद्रनगर के ग्राम लोडसी कुड़िया के विलोगी तोक के ग्रामीणों ने उनके घरों में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण से दरारें पड़ने की शिकायत की। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नरेंद्रनगर एसडीएम देवेंद्र नेगी को समिति के माध्यम से जांच कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम में लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, पुनर्वास, जल संस्थान, समाज कल्याण, पेयजल निगम, सिंचाई, बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, एसएलओ, ऊर्जा निगम, खाद्य पूर्ति विभाग सहित लोगों ने कई अन्य शिकायतें दर्ज करवाई।