Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 5:24 pm IST


जंगलचट्टी में भूस्खलन, टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत


रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में बर्फबारी तो धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. इसके साथ ही गैरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिरने के साथ ही मलबा भी आ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जब पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, केदारनाथ धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है.केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के निकट भूस्खलन के कारण टेंट के भीतर रह रहे 6 मजदूरों में से एक बोल्डर की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदरों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मजदूर के शव को गौरीकुंड लेकर आई. गौरीकुंड में पंचनामा भरने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.