Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Sep 2023 3:45 pm IST


वामपंथी कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन


गोपेश्वर। राज्य में आपदा से हुई भारी तबाही और अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता को उनके हक-हकूक से बेदखल करने के विरोध में भाकपा (मार्क्सवादी) कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को क्षतिग्रस्त भूमि का मुआवजा देने, गांवों का विस्थापन करने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धरना स्थल पर हुई सभा में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने राज्य की पुनर्वास नीति में बदलाव कर उसे व्यापक जनपक्षीय व व्यावहारिक बनाने, आपदा प्रभावितों को मिलने वाली अहेतुक व मुआवजा राशि में बढ़ोतरी करने, राज्य के विकास के मॉडल को वैज्ञानिक व पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाने, कई पीढि़यों से वन भूमि पर बसे लाेगों को बेदखल न करने, उनका नियमितिकरण कर उन्हें भूमि का पट्टा जारी करने, डेंगू की रोकथाम और उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाने आदि की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, मदन मिश्रा, विनोद जोशी, नरेंद्र रावत, बस्ती लाल, बदरी प्रसाद, पुरुषोत्तम सती, राजेंद्र सिंह बिष्ट, लता मिश्रा, नंदन सिंह नेगी, गजे सिंह बिष्ट, मीना बिष्ट, गीता बिष्ट आदि शामिल रहे।