Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 6:03 pm IST

ब्रेकिंग

देहरादून में मिला डेंगू का एक और मरीज


राज्य में अब डेंगू के बढ़ते मरीजों ने हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। देहरादून के डोईवाला में डेंगू का एक और मरीज मिला है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन छिड़काव अभियान शुरू किया है साथ ही डेंगू लार्वा सर्वे और सोर्स रिडक्शन कराया जा रहा है। वहीं जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार डेंगू से बचाव के लिए जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ ही प्रचार.प्रसार किया जा रहा है।