Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 11:55 am IST


उत्तराखंड में बढ़ा स्टार्टअप पर फोकस


देहरादून। कोरोना संक्रमण काल के बाद इस वर्ष प्रदेश सरकार ने फिर से स्टार्टअप को फोकस करना प्रारंभ कर दिया है। इसी माह फरवरी में प्रदेश स्टार्टअप बूट कैंप के ऑनलाइन आयोजन के बाद कई दौर की प्रतियोगिताएं हुए, जिसके बाद स्टार्टअप फिनाले आयोजित करवाया गया। आखिर में प्रदेश में 10 स्टार्टअप चुने गए, जिन्हें आगामी दिनों में मुख्यमंत्री प्रति स्टार्टअप 50 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। उत्तराखंड में अब 101 स्टार्टअप हो चुके हैं, जिन्हें सरकार की ओर से उद्योग स्थापित करने लिए साढ़े 12 लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है। उत्तराखंड स्टार्टअप राष्ट्रीय रैंक में 16वें स्थान से नौवें पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में उत्तराखंड स्टार्टअप विकास के मामले में और अधिक सफलता प्राप्त करेगा।