Read in App


• Wed, 3 Jan 2024 4:17 pm IST


बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए करें प्रेरित


नई टिहरी। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर क्षेत्र के मतदेय स्थल राजकीय महाविद्यालय और कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि किसी भी मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत से कम मतदान न हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित कर ले।डीएम ने पीजी कॉलेज पहुंचकर मतदेय स्थल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम गत विधानसभा चुनाव में 30 फीसदी से कम मतदान प्रतिशत वाले 30 पोलिंग बूथों के दस-दस बीएलओ को बुलाकर उनकी कार्यशाला आयोजित कराएं।

डीएम ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए सभी कक्षों में विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, कंप्यूटर से लेकर अन्य सामग्री समय से स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम आशिमा गोयल, संदीप कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल शाह, तहसीलदार राजकुमार शर्मा, ईई बृजेश गुप्ता मौजूद थे।