Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 10:18 pm IST

नेशनल

जीका वायरस का कहर


कानपुर में गुरुवार को जीका वायरस के तीस और संक्रमित मरीज पाए गए हैं। शहर में अब जीका संक्रमितों की संख्या 66 पहुंच चुकी है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि जीका संक्रमण को रोकने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
दिल्ली और लखनऊ से आई इंसेक्ट कैचर की टीम अपने साथ मच्छरों के सैंपल ले गई है। इसके पहले भी दो सौ मच्छरों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें एक मच्छर के पेट से जीका वायरस निकला है। इसके बाद विशेषज्ञ संग्रहकर्ताओं को बुलाया गया। जिस भी मोहल्ले में जीका संक्रमित मिले हैं, वहां के एडीज एजिप्टाई मच्छरों का सैंपल लिया गया। इससे क्षेत्र के मच्छरों के जीका संक्रमित होने के संबंध में पता चलेगा।