Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 6:45 pm IST


रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन


रुड़की।रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट रजि.द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम में बाईसवां रक्तदान शिविर सम्मान समारोह का आयोजन आजाद नगर में किया गया,जिसका उद्घाटन मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर किया।रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को मेयर गौरव गोयल द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस दौरान युवाओं में रक्तदान के प्रति जोश देखने को मिला।साठ युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल कायम की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कहा कि रक्तदान करना महान पुण्य का कार्य है,इसके दान करने से किसी भी प्रकार की शरीर में कमजोरी नहीं आती,बल्कि शरीर में एक नई ऊर्जा का एहसास होता है।बीस से पैंतालीस वर्ष के बीच का व्यक्ति वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान कर सकता है,जिसे डोनर का ब्लड किसी जरूरतमंद के काम आ सके और किसी की जान बचाने उसका सहयोग हो सके,इसलिए इस कार्य को बड़ा पुनीत और पुण्य का कार्य माना गया है।नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी संजय अरोड़ा ने भी रक्तदान करने वालों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी।टीम अध्यक्ष अनस गाजी ने कहा रक्तदान करने वाले वीरों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट ऐसे जरूरतमंद लोगों को रक्त दिलाती है,जिनके पास कोई रक्तदान करने वाला नहीं होता।रक्तदान शिविर में राहुल मलिक,डॉक्टर सानिब,अमजद अली,अरशद राजपूत, नोमान राव,फाजिल,माजिद अली,शाहवेज,समानी,शाहिद,डॉक्टर सद्दाम,अर्शिल,सलामत,फैसल,नावेद अली,राहुल अरोडा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।