Read in App


• Sat, 5 Oct 2024 10:52 am IST


लक्सर में भव्य राम बारात का आयोजन , दर्शक हुए भाव विभोर


लक्सर: शहर में भव्य राम बारात का आयोजन किया गया. ढोल नगाड़ों की धुन पर जब राम बारात लक्सर की सड़कों पर निकली तो दर्शक भक्ति भाव के विभोर हो गए. ढोल नगाड़े, बैंड बाजों की धुनों और आतिशबाजी के बीच सुंदर झांकियों के साथ नगर में राम जी की बारात का भव्य स्वागत हुआ.लक्सर नगर में 28 सितंबर से सनातन धर्म सभा श्री रामलीला कमेटी की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की लीला का शुभारंभ विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ था. इसमें नगर के सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोयल रामलीला और कोषाध्यक्ष विजेंद्र पांचाल के साथ महामंत्री नितिन चौधरी को सर्व समिति से पद भार सौंपा गया है.मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रथम दिन भगवान गणेश और मां काली की शोभा यात्रा के बाद कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया गया. ताड़का वध को सुंदर झांकियों के माध्यम प्रस्तुत किया गया. देर रात राजा जनक द्वारा सीता मां का स्वयंवर रचा गया. कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई. राम जी ने धनुष तोड़ा. मां सीता ने राम जी को वरमाला पहनाकर वर के रूप में स्वीकार किया.