Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 7 Aug 2021 9:04 am IST


स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के लिए दिया ज्ञापन


हरिद्वार। भाजपा पार्षदों ने कमल किशोर गोयल बृजवासी के संयोजन में हरकी पैड़ी, मोती बाजार में पुरानी व बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट बदलवाने व दुरूस्त कराने की मांग को लेकर नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद कमल किशोर गोयल बृजवासी ने कहा कि हरकी पैड़ी बाजार, बड़ा बाजार, मोती बाजार यात्री बाहुल्य क्षेत्र है यहां यात्रियों का काफी आवागमन रहता है और यह हरिद्वार के मुख्य बाजार भी है यहां की स्ट्रीट लाईट काफी पुरानी व खराब हालात में लगी हुई है जो या तो बंद पड़ी है या रोशनी नहीं देता। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों में स्ट्रीट लाईट बदलना अति आवश्यक है। गली राम प्रसाद व मथुरा वाले ठण्डे कुंए के पास गंदी गली जो मोती बाजार से कुशा घाट की ओर निकलती है इसमें तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का काफी आवागमन होता है यह बाजार की मुख्य गलियां हैं। यहां एंगल तो लगे हुए हैं परन्तु काफी समय से स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी है जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। अतः जनहित में तीन स्ट्रीट लाईटें राम प्रसाद गली व दो स्ट्रीट लाईट गंदी गली में लगनी अति आवश्यक है। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी व पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली ने भी अपने वार्डों की जन समस्याओं से मुख्य नगर आयुक्त को अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त ने इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।