Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 3:42 pm IST

खेल

ICC T20I Ranking: प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 में बनाई जगह


एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या करियर के बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है और अब वह टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस समय 5वें स्थान पर काबिज पांड्या मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल से पीछे हैं। एशिया कप के आगामी मैचों में भी टीम को हार्दिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, इससे उनकी रैंकिंग में और इजाफा देखने को मिल सकता है।इस साल की शुरुआत में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी शानदार रही है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से 25 रन देकर तीन विकेट झटके और फिर बल्ले से 17 गेंदों में 33 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को आखिरी ओवर में छक्का मारकर जीत दिलाई। हार्दिक को इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में मिला है।