Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 12:00 pm IST


उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बाघ का हमला, एक मजदूर की मौत


खटीमाः उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित गन्ने के खेत पर काम कर रहे एक मजदूर को बाघ ने निवाला बना लिया. बाघ के हमले की सूचना मिलते ही यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां खोजबीन करने पर मजदूर का शव यूपी की सीमा में मिला. शव को यूपी के वन अधिकारियों ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद लोग काफी दहशत में है.जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे ग्राम सभा बनगवां में 35 वर्षीय मजदूर गोकुल मलिक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. दरअसल, गन्ने का खेत उत्तराखंड की सीमा के अंदर है. जहां यूपी का मजदूर गोकुल मलिक काम कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने गोकुल पर हमला कर दिया और घसीटकर 100 मीटर यूपी की सीमा के अंदर ले गया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.वहीं, मामला यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर का होने के कारण दोनों तरफ के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. मजदूर की लाश यूपी की सीमा में 100 मीटर अंदर ठाकुर प्रभात सिंह के खेत में मिला. जिस कारण यूपी के वन अधिकारियों ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दिनदहाड़े बाघ के हमले की घटना से घबराए ग्रामीणों ने यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारियों से सुरक्षा देने की मांग की है.