Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 3:10 pm IST

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में बिजली संकट


जम्मू-कश्मीर में हड़ताली बिजली कर्मचारियों व प्रशासन के बीच बातचीत नाकाम होने के बाद रविवार शाम बिजली व जलापूर्ति समेत आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए सेना के बुला लिया गया। सेना ने तकनीकी कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न ग्रिड स्टेशनों पर आपूर्ति बहाल करनी शुरू कर दी है। पेयजल आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रही है। जम्मू संभाग के मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर ने सेना को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। प्रशासन का दावा है कि फिलहाल 45 फीसदी आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सोमवार शाम तक पूरी तरह बिजली बहाल कर दी जाएगी। इस बीच हड़ताली कर्मचारियों ने चेताया है कि मांगों के पूरा होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि कड़ाके की ठंड में बिजली न रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है