उत्तराखंड में अप्रैल के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी के बाद अब लागों का गर्मी सताएगी। पहले हफ्ते में मौसम के बिगड़ने से लाेगों को ठंड का एहसास हुआ था, लेकिन दूसरे हफ्ते में उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड में सूरज की तपिश बढ़ने लगी है। केदारानाथ-बदरीनाथ रूट पर भी तापमान बढ़ेगा।
अगले चार दिन में मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान चार डिग्री तक बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में तीन से चार और पहाड़ी इलाकों में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया हैं। सोमवार को देहरादून का तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 32.8 दर्ज किया गया।