पंजाब के अमृतसर में आईईडी मिलने के बाद पुलिस खासा सतर्क हो गयी है। बुधवार को एडीजीपी आरएन ढोके घटनास्थल पर पहुंचे।
एडीजी ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, आईईडी के तार सीमा पार आतंकवादियों से जुड़े हैं। हालांकि, मामले की जांच गहराई से की जा रही है। साथ ही एसआई दिलबाग सिंह को पूर्व में मिली धमकियों का रिकॉर्ड भी मंगवाया गया है।
एडीजीपी ने कहा कि, पंजाब पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। बहुत जल्द पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।