लखनऊ: फतेहपुर के रामवा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को मालगाड़ी के 29 डिब्बे बेपटरी हो गए। इससे हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पूरी तरह बंद हो गया। इस कारण वंदे भारत सहित 36 से अधिक ट्रेनें फंसी हुई है। प्रयागराज से डीआरएम मोहित चंद्रा सहित रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी के वैगन को ट्रैक से हटाकर रूट को क्लियर किया जा रहा है।
डीआरएम मोहित चंद्रा के अनुसार, रामवा रेलवे स्टेशन पर 29 वैगन डिरेल हुए हैं। मौके पर राहत
बचाव का कार्य जारी है। इस हादसे के कारण वंदे भारत सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है। वहीं, रेलवे प्रशासन ने कानपुर और प्रयागराज की ओर से आने वाली ट्रेनों को रोक
दिया गया है।
लखनऊ की ओर की नहीं है कोई ट्रेन
डाइवर्ट
सीपीआरओ/एनसीआर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि फतेहपुर में हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। वन्दे भारत सहित अधिकांश ट्रेनों को उन्नाव के रास्ते प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलाई जाएंगी। वाया लखनऊ फिलहाल कोई ट्रेन डाइवर्ट नहीं की गई है।
इन ट्रेनों का बदला रूट
डाउन दिशा
12506 आनंद विहार टर्मि– गुवाहाटी, मार्ग
परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी- दीन दयाल उपाध्याय
12488 आनंद विहार टर्मि– जोगबनी, मार्ग
परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी- दीन दयाल उपाध्याय
03256 आनंद विहार टर्मि- पटना, मार्ग परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव-
वाराणसी- दीन दयाल उपाध्याय
04088 नई दिल्ली-पटना, मार्ग
परिवर्तित बरास्ता कानपुर-उन्नाव- वाराणसी- दीन दयाल उपाध्याय
अप दिशा
12987 सियालदह– अजमेर, मार्ग
परिवर्तित बरास्ता प्रया प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा
कैंट-बांदीकुई
15634
GHY-BKN, मार्ग परिवर्तित बरास्ता
प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट-बांदीकुई
02249 पटना– नई दिल्ली, मार्ग परिवर्तित बरास्ता दीन दयाल उपाध्याय–उन्नाव–कानपुर
03255 पटना- आनंद विहार टर्मि, मार्ग परिवर्तित बरास्ता दीन दयाल
उपाध्याय-उन्नाव–कानपुर
शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट
ओरिजनेशन-
15004 गोरखपुर–कानपुर अनवरगंज को खागा में शॉर्ट टर्मिनेट
15003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर
को खागा से शॉर्ट ओरिजनेट
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन
नंबर
प्रयागराज- 0532- 2408128, 2407353, 2408149
कानपुर- 0512-2323015,3016, 3018
टुंडला- 05612-220338, 220339, 220337, 42807
अलीगढ़- 9411212083
फतेहपुर- 05180- 222025, 026,222436
इटावा- 8279796658
मिर्जापुर- 0542- 20095, 0096,0097
चुनार- 05443-222137,222487, 9794845048
नैनी- 0532- 269725.