रुद्रप्रयाग: दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते रुद्रप्रयाग में भी ट्रेड यूनियनों से जुड़े संगठनों ने सीटू जिला कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन किया। साथ ही जनसभा करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किसान, मजदूरों की समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की गई। गुप्तकाशी में सीटू जिला कमेटी रुद्रप्रयाग द्वारा रैली निकालकर एक जनसभा की गई। जिसमें बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, व्यापारी आदि ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सीटू के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया जबकि इसके बाद जनसभा संबोधित की गई। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि आज देश भर में करोड़ों ट्रेड यूनियन, मजदूर केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी नीतियों, निजीकरण और 44 श्रम कानूनों को खत्म कर चार श्रम संहिताएं बनाने के सवाल पर विरोध में है।