Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 5:58 pm IST


किसान आंदोलन की अनदेखी कर रही सरकार ...हरनीत बरार


हरिद्वार। युवक कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी हरनीत बरार ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरमीत बरार ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार यह प्रचार कर रही है कि यह तीनों किसान बिल किसानों के हित में हैं और इन बिलों के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं,। मोदी सरकार किसानों की मांग नही मान रही है, किसानों का आंदोलन हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। अब इस आंदोलन से अधिक से अधिक युवा भी जुड़ रहे हैं, प्रधानमंत्री को रिलायंस के टावर टूटने की तो चिंता हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत को याद भी नहीं किया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं किया है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी और अब  उल्टा  मोदी सरकार दो करोड़ लोगों को बेरोजगार कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार से चमोली आपदा के पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के साथ उन्होंने त्रासदी की इंक्वायरी टीम गठित करने की भी मांग की है।


 पत्रकार वार्ता में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर विभास मिश्रा आदि मौजूद रहे।