Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 8:05 am IST


बिल्केदार के समीप बनेगा केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर


गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर गढ़वाल स्थित केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि की तलाश जल्द खत्म हो जाएगी। केवी श्रीनगर के लिए बिल्केदार के समीप जमीन मिल गई है। जिलाधिकारी को उक्त जमीन केवि को हस्तांतरित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार, अगस्त्यमुनि में भी केंद्रीय विद्यालय के लिए जल्द ही जमीन खोज ली जाएगी।सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि रेल परियोजना से गैरसैंण को भी जल्द ही जोड़ा जाएगा। विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय को सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित न करने पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछली दिशा की बैठक में कार्यालय स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कार्यालय स्थानांतरित नहीं करने की जानकारी मिली है। आगामी 3 मार्च को होने वाली दिशा की बैठक में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा क्रांति किशोर नेगी, सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह रावत, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु खुगशाल, संगीता रावत, शैलेंद्र नौटियाल, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सांसद तीरथ सिंह रावत ने जल जीवन मिशन पर अजीबो-गरीब बयान दिया। रावत ने कहा कि मिशन के तहत पहले चरण में कनेक्शन व स्टैंड पोस्ट दिए गए हैं, लेकिन ग्रामीण अभी से पानी की मांग करने लग गए हैं, जबकि ग्रामीणों को पानी के लिए इंतजार करना चाहिए।