Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 4:09 pm IST


आवंटित राशि के उपयोग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी


चंपावत-डीएम विनीत तोमर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में आवंटित राशि के उपयोग में समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिला सभागार में आयोजित जिला, राज्य, केंद्र और बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि जिन विभागों ने कार्य पूरे करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जानी है, वह शीघ्र कर लें और कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में राशि समय से आवंटित कर दी गई है, इसलिए लक्ष्य के हिसाब से विकास कार्यों को करने में तेजी लाकर राशि खर्च करें। बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, पीडी हेमंती गुंज्याल, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित, एपीडी विमी जोशी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एनबी बचखेती, डीडीओ एसके पंत, डीएसओ आरएस धामी, सीवीओ बीएस जंगपांगी आदि रहे।