Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 2:20 pm IST


12 वर्षों के बाद अब उपमंडल के बड़े अग्निशमन केंद्र को टिनशेड से मिलेगा छुटकारा


रानीखेत (अल्मोड़ा)। वर्षों से टिनशेड में संचालित रानीखेत उपमंडल के एकमात्र अग्निशमन केंद्र को अब शीघ्र ही कार्यालय और आवास के लिए भूमि मिल जाएगी। रक्षा संपदा निदेशक डॉ. डीएन यादव की पहल पर अब कुंपुर लालकुर्ती स्थित भूमि विभाग के नाम जीएलआर में भी अंकित कर दी जाएगी। निदेशक ने रक्षा संपदा अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रानीखेत सहित सल्ट, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट तहसीलों का एकमात्र अग्नि शमन विभाग भूमि के अभाव में लंबे समय से टिनशेड में चल रहा है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। दरअसल, कुंपुर लालकुर्ती में जिस स्थान पर केंद्र का संचालन हो रहा है, वह भूमि रक्षा संपदा विभाग की है। स्थायी कार्यालय और आवासीय भवनों के लिए कुल 2.025 एकड़ भूमि चयनित है।