Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Oct 2022 4:00 pm IST

नेशनल

ट्वीटर के सीईओ की नौकरी जाते ही आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ने कहा- सरकारी नौकरी वाला ही दामाद चाहिए


कई महीनों से चल रही रस्साकशी के बाद आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और ट्विटर का सौदा फाइनल हो गया है। 

वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर मस्क के नाम होते ही उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को बर्खास्त कर दिया गया है।
इनको फायर करते ही सोशल मीडिया पर मीम्स बाढ़ आ गई है। यूजर्स का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सीईओ की नौकरी की यह हालत है तो आम आदमी को कौन पूछता है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि प्राइवेट नौकरी में बड़े खतरे हैं रे बाबा, सरकारी की तैयारी करो। आइए कुछ मजेदार मीम्स पर नजर डालते हैं।