Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 10:42 am IST


लोगों को मिलेगी बारिश से राहत, अधिकतर जिलों में खिली रहेगी धूप


उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। बारिश के चलते जलभराव जैसी समस्याओं से आमजन परेशान हैं। बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में हल्की ठंड पड़ने लगी है। हालांकि आज प्रदेश में कई जगहों पर बादलों के बीच धूप खिलने से लोगों को राहत रहेगी। वहीं दून में आज सुबह से ही आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने कुछ जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं अन्य जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं।दून में आज सुबह से ही आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिली हुई है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं।