Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 4:25 pm IST


वनों की देखभाल को वन पंचायतों का गठन जरूरी


पौड़ी : वन पंचायतों को मजबूत करने को लेकर वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से वन पंचायतों के गठन एवं विलोपन की जांच करते हुए उनके प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि 70 ऐसी वन पंचायत हैं, जिनके गठन अथवा विलोपन की कार्रवाई संपन्न की जानी है। जिसके लिए डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को ग्राम सभा की बैठक के माध्यम से वन पंचायतों के गठन एवं विलोपन की कार्रवाई करते हुए उनके प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में वन पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए व वनों की देखभाल हेतु वन पंचायतों का गठन जरूरी है। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन वन पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया करानी है वहां सितंबर माह के पहले सप्ताह से प्रारम्भ करते हुए माह के अंत तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।