Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Oct 2021 2:00 pm IST

नेशनल

लखीमपुर मामले में रिटायर्ड जज प्रतीक श्रीवास्तव करेंगे जांच


खीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए यूपी सरकार ने न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है. जानकारी दी गई है कि एक सदस्यीय आयोग लखीमपुर खीरी कांड की जांच करेगा. इस जांच कमीशन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इन किसानों को एक गाड़ी ने कुचल दिया था. आरोप है कि गाड़ी को गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें गाड़ी किसानों को कुचलकर आगे बढ़ती दिख रही है.

सभी 8 लोगों को मिला 45-45 लाख मुआवजा

योगी सरकार ने सभी 8 लोगों को जिनकी लखीमपुर खीरी कांड में मौत हुई है उनको मुआवजे की 45-45 लाख की राशि दी. इसमें 4 किसान, 2 बीजेपी के कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे. बता दें कि सरकार और किसानों का इसी शर्त पर समझौता हुआ था. इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं मृतक किसानों के परिवार से एक-एक शख्स को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी मिलेगी.