Read in App


• Thu, 8 Aug 2024 3:59 pm IST


रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसा : रुद्रपुर और ऋषिकेश में परिवहन विभाग कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी


रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर हादसे के बाद परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई का विरोध तेज हो गया है. प्रदेश भर में संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतरे हुए हैं. इतना ही नहीं परिवहन विभाग के चार कर्मचारियों के पक्ष में अब उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ भी कूद चुका है. प्रदेशभर में कर्मचारियों के पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रपुर और ऋषिकेश में संभागीय परिवहन के कर्मचारी धरने पर बैठे है.

संभागीय परिवहन कार्यालय रुद्रपुर के सभी कर्मचारी 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. जिस कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. परिवहन कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. आज भी कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया था, लेकिन तीन दिनों से वो पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार में चल रहे हैं.