Read in App


• Sun, 17 Jan 2021 9:37 pm IST


Gadget Insider



Vaio E15, Vaio SE14 की स्पेसिफिकेशन
Vaio E15 में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके साथ नैरो बेजल है। लैपटॉप में AMD Ryzen 5 या AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर है। साथ ही में ग्राफिक्स के लिए इसमें Radeon Vega 8 या Radeon RX Vega 10 ग्राफिक्स है। लैपटॉप में DDR4 रैम और 512 जीबी की SSD स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, बैकलाइट कीबोर्ड और डुअल स्पीकर है। लैपटॉप का वजन 1.77 किलोग्राम है।

Vaio E15, Vaio SE14 की कीमत
Vaio E15 की कीमत 66,990 रुपये है और यह लैपटॉप इंक ब्लैक और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। 


Vaio SE14 को डार्क ग्रे और रेड कॉपर कलर में 84,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।