Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Feb 2022 3:46 pm IST

अपराध

एक से वादा दूसरी से शादी ! कार्रवाई में जुटी पुलिस


हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के एक युवक ने अपनी प्रेमिका से 26 फरवरी को शादी करने का वादा किया, लेकिन 23 फरवरी को दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। नाराज प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली। हैरत की बात यह है कि जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका से भी शादी की हामी भर दी। बहरहाल, देर रात तक दोनों परिवार बातचीत से मामले का हल निकालने में जुटे हुए थे। पुलिस के मुताबिक प्रेमिका ने  प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शादी के अगले ही दिन प्रेमिका सामने आने से परिवार वालों के होश उड़ गए। वहीं, नई नवेली दुल्हन भी सकते में आ गई।  इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।