Read in App


• Thu, 16 Jan 2025 5:18 pm IST


गुड्डू इलेवन ने जीता सेमीफाइनल मैच


अल्मोड़ा। डीनापानी मिनी स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय प्रकाश आर्या मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच गुड्डू इलेवन ने जीता। बुधवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच गुड्डू इलेवन और शिवशक्ति के बीच खेला गया। शिवशक्ति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 209 रन बनाए। गुड्डू इलेवन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से मैच जीत लिया। 83 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले खिलाड़ी गगन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहां महिपाल बिष्ट, प्रकाश जोशी, दीवान गोनी, हरी मेहता, अमन बिष्ट आदि मौजूद रहे।