स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज रिस्ती में 1 करोड़ 93 लाख, राजकीय हाई स्कूल कुठखाल भवन का 1 करोड़ 71 लाख और मिजगांव हेतु पेयजल योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को जल्द और बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर माह तक प्रदेश में दोनों डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाएगा।