कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद बेल्लाड का कहना है कि यूक्रेन में एक मार्च को गोलाबारी में जान गंवाने वाले नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव वापस लाने के दौरान ज्यादा जगह घेरेगा और इतने स्थान का इस्तेमाल युद्ध ग्रस्त देश में फंसे 10-12 लोगों को निकालने के लिए किया जा सकता है. बेल्लाड ने गुरूवार को कहा कि यह एक युद्ध क्षेत्र है. आप सभी वहां के जमीनी हालात को टेलीविजन पर देख रहे हैं. पार्थिव शरीर को उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद लाया जाएगा.