Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jun 2023 4:24 pm IST


मुख्यमंत्री की घोषणा 4 महीने में पूरी, नैखरी में स्टेट यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के लिए जीओ जारी


उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी घोषणाओं को लेकर लगातार गंभीर नजर आ रहें हैं. इसी के चलते देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नैखुरी डिग्री कॉलेज को श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय का कैंपस कॉलेज बनाने का आज जिओ जारी कर दिया है. सीएम ने इसकी घोषणा 4 महीने पहले टिहरी में हुए एक कार्य्रकम में की थी. वहीं, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि 4 महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हो गई है और नैखुरी डिग्री कॉलेज को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा कैंपस बनाया गया है. इससे पहले श्रीदेव सुमन राज्य विश्विद्यालय के गोपेश्वर और ऋषिकेश में कॉलेज कैंपस मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि देवप्रयाग में अब नया कैंपस खुलने से मां चंद्रबदनी क्षेत्र के पास नैखुरी डिग्री कॉलेज को एक नई पहचान मिलेगी और इस क्षेत्र में एक नया आर्थिक इको सिस्टम की संभावना बनेगी.