लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को राज्य में नौ आइएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। बीते करीब ढाई साल से लखनऊ के जिलाधिकारी रहे अभिषेक प्रकाश का उद्योग विभाग में तबादला कर दिया गया है। वहीं, सूर्यपाल गंगवार को लखनऊ का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा इंद्र विक्रम सिंह को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है।