चमोली जनपद से लगे भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के समीप ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक तीन सौ से अधिक लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र से रैस्क्यू कर दिया गया है। आपदा में कुछ लोगों के मरने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा में मृतक हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है एवं आपदा में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा पूर्ण रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपदा में शुक्रवार रात से ही सेना राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान और जिला प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर जुटी हुई है।