बागेश्वर: बागेश्वर के एकमात्र पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य पंपों में पेट्रोल और डीजल समाप्त हो गया है। द्यांगण में स्थापित पंप में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यदि शाम तक तेल नहीं पहुंचा तो संकट गहराएगा। मालूम हो कि पिछले तीन दिन से जिले में डीजल और पेट्रोल का वाहन नहीं पहुंचा। इस कारण नौ में से आठ पंपों में तेल नहीं बंट रहा है। एकमात्र द्यांगण पंप में ही डीजल और पेट्रोल बंट रहा था। शनिवार शाम तक यहां तीन हजार लीटर पेट्रोल तथा नौ हजार लीटर डीजल बचा था।