Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 12:00 pm IST

नेशनल

कोरोना संक्रमण में मामूली गिरावट दर्ज, 24 घंटे में मिले 7,171 नए केस, 40 की मौत...


देश में कोरोना संक्रमण थमता नजर आ रहा है। एक बार फिर मामलों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। 

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए हैं। आज मिले संक्रमितों के बाद देश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है। देश में वर्तमान समय में  51,314 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि, अब तक 4.49 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.11 फीसदी है। 

मौतों की बात करें तो बीते दिन कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत भी हुई है। हालाकि, इनमें 15 पुराने मामले हैं, जिन्हें केरल ने बीते दिन अपडेट कराया है। इसी के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है।