Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Apr 2023 2:30 pm IST

मनोरंजन

'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' की हुई डिजिटल स्ट्रीमिंग, जानें किस प्लेटफार्म पर देख सकेंगे आप


 हॉलीवुड की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'एंट मैन एंड वास्प क्वांटमेनिया'  बीते 17 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज़ हुई थी। पीटन रीड के निर्देशन में बनी 'एंट-मैन' फ़्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब ये  फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। बता दें कि फिल्म  डिजिटल स्ट्रीमिंग हो चुकी है।  मार्वल ने अप्रैल महीने की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' 18 अप्रैल को डिजिटल पर और 16 मई को 4के अल्ट्रा एचडी, ब्लू-रे और डीवीडी पर अवेलेबल होगी। Disney+ पर स्ट्रीमिंग शुरू होने से पहले फिल्म VOD सर्विसेस पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि 'कांटो मेनिया' 2015 की 'एंट-मैन' और 2018 की 'एंट मैन एंड द वास्प' का तीसरा पार्ट है। यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन सुपरहीरो क्रिएशन है जो  ऑफिशियल तौर पर मार्वल मल्टीवर्स की 31वीं फिल्म भी है। फिल्म में स्कॉट लैंग ने 'एंट-मैन' और होप पाइम ने 'वास्प' का किरदार निभाया है और फिल्म की कहानी भी इन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है।